रूद्र दूधी ने जीता मिस्टर इंडिया सेकंड रनर अप का खिताब

इंदौर। जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2022 में रूद्र दूधी मिस्टर इंडिया सेकंड रनर अप का खिताब जीता है। इस वर्ष जयपुर में ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए प्रतियोगियों में बेहतरीन परफारमेंस का प्रदर्शन कर रूद्र दूधी द्वारा मिस्टर इंडिया सेकंड रनर अप का खिताब प्राप्त किया है ।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 55 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। आयोजन कर्ता समिति के चेयरमैन ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर शरद चौधरी तथा जज एक्टर प्रिंस नरूला , मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल आरूषी हंडा मॉडल एक्ट्रेस द्वारा रूद्र दूधी के बेहतरीन परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया है।

Author: Dainik Awantika