April 25, 2024

विहिप व बजरंग दल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया ज्ञापन

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश बिंजवे व बजरंग दल इंदौर विभाग के सयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि विहिप के पदाधिकारी अनिल पाटिल पर द्वेष पूर्ण तरीके से झूठा मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रेसीडेंसी कोठी पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि राजबाडा स्थित लक्ष्मी मंदिर के आसपास अतिक्रमण करने वाले कमाल खान का लड़का गुंडा माज खान द्वारा परिषद कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे लगवाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन व कुछ राजनीतिक नेताओं के संरक्षण के कारण प्रशासन अपराधी पर कार्रवाई न करते हुए निर्दोष कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। इस विषय में इंदौर विभाग के संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, विभाग मंत्री राजेश बिंजवे , सह मंत्री संजय सिंह चौहान , बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ,प्रवीण दरेकर, राजेश सुले दिनेश सेन व जिले प्रखण्ड के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज रेसीडेंसी कोठी पर गृह मंत्री से चर्चा की व पूर्व में भी इंदौर में हो रही लव जिहाद , लैंड जिहाद, गौ वंश हत्या व इन्दौर नगर निगम द्वारा हिंदु ,पंडित पुजारियों को एक गोवंश पालने की भी अनुमति नहीं दी जा रही और उन्हें मकान तोड़ने की धमकी दी जा रही है। वहीं, इन्दौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मुस्लिम भेड़ बकरी पालने की खुली अनुमति दी जा रही है। उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।