March 29, 2024

उज्जैन के एटलस चौराहा से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की चर्चा

टेरर फंडिंग और आतंकी कैंप लगाने के मामले में एनआईए और ईडी ने की देश के 13 राज्यों में धरपकड़

इंदौर। टेरर फंडिंग और आतंकी कैम्प चलाने के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने देशभर के 13 राज्यों में छापे मारे है। एनआईए की कार्रवाई में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर भी शामिल है। बुधवार देर रात नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम इंदौर पहुंची और इंटेलिजेंस व कई अधिकारियों से बातचीत करने के बाद बंबई बाजार, खातीवाला टैंक सहित कई जगहों पर पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान एनआईए ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक़ इंदौर के तीन और उज्जैन के एक संदिग्ध को टीम दिल्ली लेकर रवाना हुई है, जहां इनसे पूछताछ की जाएगी।

 

इंदौर के अलावा उज्जैन में भी एनआईए ने छापे मारने और एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार उज्जैन के एटलस चौराहा क्षेत्र से एक शख्स को ले गए हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की है। इसके अलावा 106 से ज्यादा पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।