March 28, 2024

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश में चीतों के बाद अब जेब्रा-जिराफ भी आएंगे। इन्हें बसाने के लिए शिवराज सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव जू अथॉरिटी आॅफ इंडिया को भेजा है। इसकी पुष्टि वन विहार के एक सीनियर अफसर ने की है। वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि जेब्रा-जिराफ के लिए प्रदेश अनुकूल है। चाहे एक्सचेंज हो या पैसे देकर लाने पड़े, हम लाने की कोशिश करेंगे। वन विहार के अफसरों के मुताबिक वन विहार को जू की मान्यता भी मिली हुई है। इसका विस्तार करने के लिए वन विहार (जू) के डेवलपमेंट का मास्टर प्लान बनाकर जू अथॉरिटी आॅफ इंडिया को भेजा है। इसमें जिराफ और जेब्रा को लाने का प्रस्ताव दिया गया है।