सामूहिक मासक्षमण तप अभिनंदन आयोजन

खाचरोद। आचार्य आनंदऋषिजी म.सा की सुशिष्या उप प्रवर्तिनी कीर्तिसुधाजी म.सा आदि ठाना- 5 के सानिध्य में महावीर भवन में हो रहे स्वर्णकीर्ति चातुर्मास में तप एवं धार्मिक आराधना का क्रम गतिमान है। श्री संघ के सचिव महेंद्र चंडालिया एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पारस संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती मधुबाला प्रकाश संचेती, श्रीमती संगीता विजय भारतीय, श्रीमती अनीता रमेशचन्द्र बरखेडावाला, श्रीमती संध्या सुशील संचेती एवं अनिल माणकलाल छाजेड के 31 उपवास के साथ मासक्षमण तप पूर्ण होने जा रहे है। साथ ही आज नरेन्द्र बरडीया के 25 उपवास की तपस्या गतिमान है।
पु. कीर्तिसुधाजी म.सा. के सानिध्य में नगर में प्रथम बार 6 तपस्वियों के द्वारा एक साथ मासक्षमण तप पूर्ण किया जा रहा है एवं अभी तक चातुर्मास के दोरान 12 तपस्वियों के द्वारा मासक्षमण तप जैसी कठिन तपस्या पूर्ण की गयी है। बड़ी संख्या में समाजजन प्रतिदीन प्रवचन के समय जयकारों के साथ तपस्वियों के तप अनुमोदना के साक्षी बन रहे है। सभी तपस्वियों का सामूहिक चल समारोह जुलुस के रूप में दि. 18 रविवार को श्री आदेश्वर मंदिर से प्रात 8.15 से निकाला गया। जिसमें सकल जैन संघ द्वारा तपस्वियों को चल समारोह के रूप में प्रमुख मार्ग से लाते हुए महावीर भवन में तप अभिनन्दन हेतु जुलुस के रूप लाया गया। चातुर्मास हेतु विराजीत किर्तिसुधाजी म.सा. के सानिध्य में सभी तपस्वियों का अभिनन्दन एवं बहुमान श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं चातुर्मास समिति द्वारा किया गया े अभिनन्दन के बाद सकल जैन श्री संघ का साधर्मिक वात्सल्य मोरसली धर्मशाला में रखा गया है जिसके संयुक्त लाभार्थी शैतानमल संचेती परिवार, शांतिलाल बरखेडावाला परिवार एवं सुभाषचन्द्र अभय भारतीय परिवार है। साथ ही 17 तारीख शाम को तपस्या के निमित्त सामूहिक चोविसी का आयोजन भी तपस्वी परिवार की और से मांगलिक भवन में रात्रि 8 बजे से किया गया। नगर में पहली बार हो रहे सामूहिक मासक्षमण आराधना के तपोत्स्व आयोजन को लेकर सभी समाजजनों के साथ ही आस पास के जैन संघो में हर्ष का वातावरण है एवं बड़ी संख्या में बाहर से दर्शनार्थी इस आयोजन में शामिल हुवे।

Author: Dainik Awantika