April 20, 2024

मुख्यमंत्री ने कहा- एसपी को तत्काल हटाएं और आदेश भी हो गया जारी

एसपी और छात्रों की बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल

झाबुआ। आज सुबह-सुबह ही झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी पर तबादले की गाज गिर गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एसपी बच्चों से किस तरह की बात कर रहे हैं। बच्चों से बात करने का तरीका उनका ठीक नहीं है। तुरंत प्रभाव से उनको हटाया जाए। इसके बाद आदेश जारी हुआ और उन्हें भोपाल मुख्यालय में सहायक महा निरीक्षक बना दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में एसपी और छात्रों की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। दरअसल, मामला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के बीच गैंगवार का है। छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ। एक गुट ने दूसरे गुट को शराब के नशे में बेल्ट और पत्थरों से मारा।
छात्र शिकायत लेकर पहुंचे थे कोतवाली थाना। छात्रों का आरोप है कि अलीराजपुर जिले के छात्र शराब के नशे में दूसरे क्षेत्रों के साथ मारपीट करते हैं। बड़वानी, धार, मंडला और खरगोन के छात्र बड़ी संख्या में शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि आए दिन करते हैं मारपीट। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती।