April 25, 2024

दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्योतिष पीठ तथा स्वामी सदानंद सरस्वती द्वारका पीठ के हो सकते हैं नए शंकराचार्य

नरसिंहपुर। ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त नरसिंहपुर पहुंच रहे हैं। उनकी पार्थिव देह आश्रम के गंगा कुंड स्थल पर रखी गई है। आज दोपहर 1 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे। इसके बाद करीब 4 बजे उन्हें समाधि दी जाएगी। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 98 वर्ष की आयु में रविवार को ब्रह्मलीन हो गए। उन्होंने झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली।
शंकराचार्य के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चाएं हैं।
दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का कहना है, समाधि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संत समाज की मीटिंग की जाएगी। स्वामी जी ने पहले ही कर्तव्य के आधार पर उत्तराधिकारी की व्यवस्था दे दी थी। उनके नाम की घोषणा आज औपचारिक रूप से की जाएगी। ध्यान रहे कि ज्योतिष पीठ का प्रभार अभी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के पास है। जबकि द्वारका पीठ का प्रभार दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती को मिला हुआ है।

काशी से आए पंडित कराएंगे पूरी विधि

दंडी स्वामी ने बताया कि डेढ़ बजे शोकाचार पूजा शुरू होगी। माथे पर शालिग्राम भगवान को विराजित कर दूध से अभिषेक किया जाएगा। श्रृंगार होगा, फिर पालकी में बिठाकर शोभायात्रा निकलेगी, जो परमहंसी गंगा कुंड से भगवती मंदिर तक जाएगी। इसके बाद समाधि स्थल पर ले जाया जाएगा। काशी से आए पंडित अवधराम शास्त्री के नेतृत्व में विधि सम्पन्न करवाएंगे।

कमलनाथ सहित कई हस्तियां पहुंची

उनके दर्शन करने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई वीआईपी जाएंगे।

पीएम, सीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताया है।