March 29, 2024

उज्जैन। भैरवगढ़ थाने से 8 किमी. दूर गणेश विर्सजन चल समारोह में रात 10 बजे के लगभग पथराव हो गया। कुछ युवक घायल हो गये, वहीं डीजे की गाड़ी के कांच फूट गये। जानकारी मिलते ही भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
ग्राम गोयला बुजुर्ग में सीतला माता मंदिर के पास गांव वालों ने 2 गणेश प्रतिमाएं विराजित की थी। शनिवार रात दोनों प्रतिमाओं को विर्सजित करने के लिये गांव वालों ने चल समारोह निकला। इस दौरान गांव के रहने वाले चौधरी परिवार के घर के सामने चल समारोह पहुंचा तो परिवार के कुछ सदस्यों ने अपने घर की छत से पथराव शुरू कर दिया। भक्ति से झूमते गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक पत्थर आने से चल समारोह में शामिल डीजे गाडी का कांच फूट गया, कुछ युवक घायल हो गये। पथराव से गांव वालों का आक्रोश भड़क गया और स्थिति बिगड़ गई। चल समारोह रोक दिया गया। पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। सूचना मिलते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामला शांत किया गया, लेकिन गांव वालों का कहना था कि चौधरी परिवार पूर्व में भी बारात पर पथराव कर चुका है। गांव में बेवजह का विवाद किया जाता है। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, चल समारोह आगे नहीं बढ़ेगा। चौधरी परिवार ने अपने घर की छत से निकल रहे चल समारोह पर पथराव किया। जिसका जुलूस में चल रहे युवकों ने वीडियो भी बना लिया। गांव वालों का कहना था कि पहले से पथराव की तैयारी कर रखी थी। देर रात तक एसआई प्रजापति गांव वालों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं जा रही थी। मामले में टीआई प्रवीण पाठक का कहना था कि चल समारोह निकालने वालों की शिकायत पर पत्थर फेंकने वालों पर प्रकरण दर्ज किया जाएंगे। जल्द सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।