April 25, 2024

आसमान छू रहे चावल के भाव

नई दिल्ली। चावल के भाव आसमान छूने लगे हैं। कहीं इसकी बढ़ती कीमतें सरकार के हाथ से न निकल जाए, इसलिए महंगाई को थामने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश में इस साल चावल का कैरीओवर स्टाक नाममात्र का है। अगले सीजन यानी अक्टूबर से आने वाले धान में भी उत्पादन कमजोर आंका जा रहा है।देशी बाजार में चावल की कीमतें बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को बड़ा निर्णय ले लिया। चावल के निर्यात पर शुल्क लगाने का आदेश दे दिया गया है। केंद्र के आदेश के अनुसार अब गैर बासमती चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लागू होगी। तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू कर दिया गया है। बासमती और भाप दिए (प्रीबाइल्ड) चावल को निर्यात शुल्क से मुक्त रखा गया है।