March 28, 2024

भोपाल। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग को रोकने मप्र में जुआ एक्ट का दायरा बढ़ेगा। ऑनलाइन गेमिंग और गैम्बलिंग को लेकर तीन महीने में पॉलिसी बनाने का काम मप्र सरकार शुरू करेगी।

पट्‌टा रिन्यूअल पर स्टाम्प शुल्क लगेगा

शिवराज सरकार अब पट्‌टा रिन्युअल पर स्टाम्प शुल्क लेगी। यदि 30 साल से अधिक अवधि का पट्‌टा है, तो इसके लिए बाजार मूल्य का 5% चुकाना होगा। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके लिए भारतीय स्टाम्प (मप्र संशोधन) विधेयक 2022 का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में फैसला होगा। प्रस्ताव के मुताबिक एक साल की अवधि वाले पट्‌टे के रिन्युअल पर 500 रुपए स्टाम्प शुल्क देना होगा। खास बात ये है कि खनन पट्‌टों को छोड़कर सभी प्रकार के पट्‌टों के रिन्युअल पर यह शुल्क लगेगा।