April 20, 2024

उज्जैन। ओएलएक्स पर 65 हजार का कैमरा बुक करने के बाद पार्सल में पत्थर भेजने वाले आरोपी को पुलिस उड़ीसा से गिरफ्तार कर लाई है। जिसने मामले में समझौता करते हुए पैसे लौटा दिये। पुलिस ने जमानत पर रिहा किया है।
14 नवम्बर 2021 सुमित पाराकर ने ओएलएक्स पर कैमरे का विज्ञापन देकर भुवनेश्वर उड़ीसा में रहने वाले चक्रधर राउत से संपर्क किया था। उसने आनलाइन पैसे जमा करने के बाद पार्सल भेजने की बात कही थी। सुमित ने 65 हजार आॅनलाइन उसके खाते में जमा कर दिये। कुछ दिनों बाद पार्सल पहुंचा तो उसमें पत्थर भरे होना सामने आये थे। सुमित ने माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू की और 9 माह बाद 28 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया। चार दिन पहले एक टीम आरोपी की तलाश में भुवनेश्वर रवाना की गई। जहां से सोमवार को चक्रधर राउत को गिरफ्तार कर लाया गया है। उसने धोखाधड़ी करने की बात कबूल करते हुए सुमित के पैसे लौटने की बात कहते हुए मामले में समझौते की बात कहीं। फिलहाल पुलिस ने जमानत पर रिहा किया है। जल्द मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।