April 25, 2024

दूध विक्रेता संघ ने पशु आहार और दुधारू पशुओं की कीमतों में वृद्धि का कारण बताकर बढ़ाए भाव

इंदौर। पशु आहार व दुधारू पशुओं की कीमतों में वृद्धि होने का कारण बता कर इंदौर दूध विक्रेता संघ ने दूध की कीमतों में चार रुपये की वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू कर दी। गौरतलब है कि इन दिनों में दूध के भाव कम किए जाते हैं, परंतु इस बार बढ़ा दिए गए हैं। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, इन दिनों हमें कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अतिवर्षा के कारण खेतों में पानी भर जाने से हरे चारे की उपलब्धता न होना परेशानी भरा है।
अब 1 सितंबर से दूध विक्रेता आठ रुपये प्रति फैट के हिसाब से दूध क्रय करेंगे व उपभोक्ताओं को चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के साथ दूध उपलब्ध करवाएंगे। अभी तक उपभोक्ताओं को 50 रुपये लीटर बंदी भाव से दूध मिल रहा था। अब 54 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलने वाला दूध अब 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब मिलेगा।