वारदात की योजना बनाते पांच बदमाश पकड़ाए

उज्जैन। बीती रात पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है जिनके पास से चाकू, लोहे का सबल बरामद किया गया है। बदमाश पेट्रोल पंप पर वारदात की फिराक में थे।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात पांड्या खेड़ी ब्रिज के नीचे कुछ बदमाशों के पास हथियार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पकड़ने के लिए घेराबंदी की। अंधेरे में छुप कर बैठे 5 बदमाशों को पकड़ा गया जिनके पास से चाकू, लोहे का सबल और धारदार हथियार बरामद हो गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम नूर पिता ताज मोहम्मद निवासी सम्राट नगर, विकास पिता मुकेश चौहान इंदिरा नगर, सुरेंद्र पिता जालम सिंह कुशवाह अंकपात मार्ग, अभिषेक पिता कैलाश मालवीय ताजपुर और करंट पिता भेरूलाल मालवीय निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी होना बताएं। बदमाशों ने कबूल किया कि वह एम आर 5 मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने की फिराक में थे। बदमाशों की मंशा का खुलासा होने पर पांचों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सभी के खिलाफ मारपीट, डराने धमकाने और गाली गलौज के प्रकरण दर्ज होना सामने आया। दोपहर बाद सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika