April 19, 2024

उज्जैन। चामुंडा मंदिर के सामने से गुरुवार सुबह बदमाश ने एक्टिवा चोरी कर ली। कुछ पल में हुई वारदात के बाद पुलिस ने चौराहा पर लगे कैमरों के फुटेज खगाले तो बदमाश दिखाई दे गया। बदमाश की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों को पकड़ा भी गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि सराफा में कपड़ों की दुकान संचालित करने वाले सोमप्रकाश खंडेलवाल चामुंडा माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होने अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 डीएक्स 7772 मंदिर के सामने खड़ी की हार-फूल की थैली लेकर दर्शन करने चले गये। पांच मिनिट बाद वापस आये तो एक्टिवा नहीं थी। एक्टिवा चोरी होने की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई, पुलिस ने चामुंडा माता चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो बदमाश उसमें एक्टिवा चुराकर ले जाता दिखाई दिया। बदमाश पहले से वहां एक बाइक के पास खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। ऐसा लगा रहा था बाइक चुराने की फिराक में था, लेकिन सोमप्रकाश के एक्टिवा खड़ी करते ही उसने चाबी लगी देखी तो मोबाइल पर बात करते आया और एक्टिवा स्टार्ट कर भाग निकला। पुलिस कंट्रोल रुम पर फुटेज देखते समय बदमाश के हुलिये का एक संदिग्ध दिखाई दिया। शंका होने पर तत्काल उसकी घेराबंदी की गई और प्रेमछाया मार्ग से उसे हिरासत में ले लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल संदिग्ध का हुलिया बदमाश ने नहीं मिल पाया है। संभावना है कि उससे पूछताछ में एक्टिवा चोर बदमाश का सुराग मिल सकता है।