March 29, 2024

उज्जैन। रात के अंधेरे में सूने मकानों को निशाना बनाने की फिराक में छुपे पांच बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनके पास से चाकू, चाबी की गुच्छा और हथियार बरामद हुए है। बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।
बुधवार-गुरुवार रात गश्त कर रही महाकाल पुलिस को नृसिंहघाट ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश दिखाई दिये। जिन्हे घेराबंदी का पकड़ा गया तो उनके पास से चाकू, टॉमी, लोहे का पाईप, चाबी का गुच्छा, आरी बरामद हो गये। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाश गोपाल पिता बाबूराव मराठा 19 साल निवासी हरसिद्धी मंदिर फुटपाथ, सिद्धार्थ पिता शिवकुमार सिसौदिया 22 साल निवासी तिलकेश्वर कालोनी, सुरेन्द्र पिता जानकी रावत 24 साल गौंड बस्ती, अमन पिता जगन्नाथ पंवार 19 साल और साहिल पिता दिनेश पंवार 18 साल निवासी मक्सीरोड पंवासा होना सामने आये है। बदमाशों ने कबूल किया कि उनका मकसद रात में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना था। पुलिस ने उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो मारपीट, चोरी के प्रकरण दर्ज होना सामने आये। पांचों के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धारा 25 आर्म्स एक्ट और चोरी की योजना बनाने की धारा 401 का प्रकरण दर्ज कर गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया।