April 20, 2024

शुजालपुर.
हरियाली अमावस्या के चलते नगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। नेकी की दीवार मिर्ची बाजार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस धरा को हरा भरा बनाने के लिए विभिन्न औषधीय और फ लदायक पौधे वितरित किए गए। संस्था ने भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, देवांश जैन, नगर पालिका स्वच्छता विभाग के सुमित, रोहित के साथ समाजसेवी महिलाओं को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर ग्रीष्मा शाह, वीणा गोयल, राजकुमारी अग्रवाल, रुपल शाह, तेजकिरण जैन, परमजीत कौर खालसा, अंजू सोनी उपस्थित रहे। नगर पालिका स्वच्छता विभाग द्वारा नेकी की दीवार की समाजसेवी महिलाओं से समाजसेवा से स्वच्छता अभियान के तहत कचरा पृथक्करण के प्रति जन जागरूकता के लिए आग्रह किया गया।
वी केयर ने भी किया आयोजन
हरियाली अमावस्या एवं जन्म दिन पर वी केयर संस्था ने पौधे कार्यक्रम आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि वी केयर संस्था कई सालों से वृक्ष लगाने और पौधे भेंट करने का अभियान चला रही है, इस वर्ष भी संस्था ने अभियान चलाया। गुरूवार को शुजालपुर बीटीआई परिसर में मनोज शर्मा के जन्मदिन पर 10 पौधे लगाए तथा वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।