March 29, 2024

देवास गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 12 व 13 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि 12 जुलाई को प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक अखण्ड जप एवं शाम 7 बजे दीपयज्ञ हुआ तथा 13 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे से श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं देवोहवान व देवपूजन कर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ साथ ही दीक्षा, यज्ञोपवित, विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार नि:शुल्क सम्पन्न हुए। अपरान्ह 12.30 बजे गायत्री महायज्ञ की पूणार्हुति पश्चात आरती सम्पन्न हुई। अपरान्ह 1 बजे अपनों से अपनी बात में वृक्ष गंगा अभियान पर विशेष चर्चा हुई जिसमें जिला युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने वृक्षारोपण पर विशेष बात रखी और इस अभियान पर विशेष सहयोग की बात कही और कहा की अपनी सांसों के कर्ज मुक्ति हेतू तीन पौधे जरूर लगाए, मानव जीवन में जितनी आॅक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है उसे तीन पौधे मिलकर तैयार करते है इसलिए कम से कम तीन पौधे जरूर लगाये और जिस व्यक्ति ने अपने जीवन काल में एक पौधा भी नहीं लगाया उसे अपने अंतिम संस्कार में लकड़ी के उपयोग का नैतिक अधिकार भी नहीं है। गायत्री शक्तिपीठ के सह प्रबंधक कन्हैयालाल मोहरी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर पौधे उपलब्ध है। आसानी से कोई भी परिजन प्राप्त कर सकते है। आयोजन में आमजन ने भी शक्तिपीठ से पौधे लेकर अपने अपने घरों में लगाने का संकल्प लिया। अंत में महाप्रसाद भंडारे का उपस्थित परिजनों ने लाभ लिया। इसी प्रकार गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर पर भी पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ हुआ साथ ही प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में दीक्षा, यज्ञोपवित, पुंसवन सहित विभिन्न संस्कार हुए।