April 18, 2024

चौथी लहर की आशंकाओं के बीच देश में गुरुवार को कोरोना के मामलों में जबरर्दस्त उछाल आया है. देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,139 मामले सामने आए और इस दौरान 38 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 43,689,989 पर पहुंच गया और अब तक 525,557 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में अब एक्टिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 136,076 पहुंच गया है. मालूम हो कि बीते 24 घंटे के दौरान 16,482 मरीज इस जानलेवा बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं और यह संख्या बढ़कर 43,028,356 पर पहुंच गई है. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 5.10% है. बीते एक दिन में मामलों में करीब 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मालूम हो कि एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में कोरोना के 16,906 मामले सामने आए थे और 45 लोगों की जान चली गई थी.