April 20, 2024

नैक ने गलती सुधारी तो टॉप ग्रेड पाने वाला देश का पहला सरकारी कॉलेज बना

उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) में उच्चतम ग्रेड(ए-प्लस प्लस) अंक प्राप्त करने वाला देश का पहला शासकीय महाविद्यालय बन गया है। देश में अब तक महज
28 ही ऐसे कॉलेज है जिन्हें उच्चतम ग्रेड हांसिल हुई है। इनमें माधव साइंस कॉलेज अकेला शासकीय कॉलेज है। साइंस कॉलेज को 3.58 सीजीपीए प्राप्त हुआ है, जो अब तक प्रदेश में किसी भी शासकीय महाविद्यालय को प्राप्त हुए अंकों में उच्चतम है। नैक की टीम ने पूर्व में भी माधव साइंस कॉलेज का मूल्याकंन कर रैंक जारी की थी, जिसे कॉलेज प्रबंधन द्वारा चुनौती देकर दोबारा परीक्षण की अपील की गई थी।