April 24, 2024

उज्जैन। नीमच-राजस्थान का परिवार बुधवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने तूफान गाड़ी में सवार होकर आ रहा था। उन्हेल मार्ग पर अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी 15 फीट गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में परिवार के 9 लोग घायल हो गये। चालक मौके से भाग निकला। नीमच के मूलचंद मार्ग पर रहने वाला परिवार राजस्थान के ब्यावर में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 44 बीसी 0450 में सवार होकर उज्जैन आ रहा था। रास्ते में नागदा-उन्हेल मार्ग ग्राम रुईगढ़ा के मोड़ पर चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और तूफान सड़क से नीचे उतरने के बाद 2 पलटी खाते हुए 15 फीट गहरी खंती में जा गिरी। रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोग मदद के लिये जमा हो चुके थे। तूफान में महिला-बच्चे और बुर्जुग सवार थे, जो चोंट लगने पर दर्द से कराह रहे थे। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहन के साथ एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाकर तूफान को सीधा खड़ा किया। जिसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई थी। तूफान में 2 बच्चे भी सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित थे।