April 24, 2024

देवास। शहर के विकास नगर के छात्र दीपक प्रजापति ने जेईई मेन्स में 99.93 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हांसिल कर देवास सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। दीपक ने प्रदेश में 10वीं रेंक प्राप्त की। दीपक ने इंदौर के निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी कर यह मुकाम हांसिल किया। दीपक प्रजापति शहर के एलआईजी विकास नगर कॉलोनी में रहता है। जिसने देवास में ही सरकारी स्कूल से कक्षा 10वीं की पास करने के बाद जेईई की तैयारी प्रारंभ की। दीपक के पिता राम प्रजापति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने खर्च को सीमित करने महज एक कमरे में खुद को समेट लिया। सोमवार को आये जेईई मेन के परिणाम में दीपक ने 99.93 प्रतिशत के साथ माता-पिता के सपने को साकार कर दिया।
दीपक ने सरकारी स्कूल से 10 वीं कर 96 प्रतिशत के साथ पास की और फिर 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर आगे पढ़ाई जारी रखी। कोरोना के चलते 11वीं में दीपक ने घर पर ही जेईई के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। दीपक की लगन देखकर पिता राम प्रजापति ने रिश्तेदारों से आर्थिक मदद ली और दीपक की बेहतर शिक्षा के लिए इंदौर भेज दिया। जहां 9 महीने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद दीपक ने जेईई में 99.93 प्रतिशत अंक हासिल किए। दीपक के भाई सूरज प्रजापति 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं। जिन्होंने बताया कि यह सुनकर मुझे व परिवार को बेहद खुशी हुई है।