March 29, 2024

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से सरकारी रसीद व पूजन की तय राशि लेने के बाद दर्शन के नाम पर गर्भगृह के अंदर कुछ पंडितों द्वारा दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से 100 रुपए वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर के सभी अधिकृत पुजारियों को नोटिस जारी कर आगे से 100 रुपए नहीं वसूलने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि यह 100 रुपए की राशि मंदिर के कुछ पुजारियों के इशारे पर अंदर बैठे पंडितों द्वारा श्रद्धालुओं से मांगे जाते हैं जबकि मंदिर समिति का इसक प्रकार 100 रुपए लेने का कोई निर्णय या नियम नहीं है। मंदिर में पूजन की दक्षिणा से लेकर रसीद तक कि राशि तय कर रखी है। लेकिन अंदर दर्शन के नाम पर 100 रुपए काफी समय से लिए जा रहे है। हाल ही में दर्शन पूजन करने आए जबलपुर के श्रद्धालु रमेश के साहू ने 100 रुपए लेने की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री के नाम की थी। इसके पहले भी राकेश भटनागर कोटा के श्रद्धालु द्वारा कलेक्टर उज्जैन को ऑनलाइन शिकायत में मंदिर में 100 रुपए लिए जाने की शिकायत मिली थी। इसे लेकर तहसीलदार की ओर से नोटिस जारी कर सभी पुजारियों से कहा गया है कि वे इस तरह दर्शंन के नाम पर किसी भी श्रद्धालु से नियम विरुद्ध 100 रुपए न वसूले।