March 29, 2024

इंदौर। टीआई गोलीकांड को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अपनी ही पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड करने वाले टीआई हाकमसिंह को लेकर पुलिस ने महिला एएसआई के रिकॉर्ड भी खंगालना शुरू कर दिए हैं। घायल एएसआई ने विवाद की वजह महज एक कार बताई है। बताया जाता है कि पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि महिला एएसआई ने 9 साल की नौकरी में 60 लाख रुपए का बंगला खरीद लिया। मकान के साथ उसके पास अन्य जगहों पर ऐशोआराम के भी साधन हैं। पुलिस इनकी कीमत का आकलन कर रही है। यह पता लगाया जाएगा कि 9 साल की नौकरी में उसके पास इतना पैसा कहां से आया।
गोलीकांड के बाद पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र ने खुद को गोली मारने वाले टीआई हाकम सिंह पंवार की मौत ओर एएसआई रंजना खाण्डे की जानकारी निकलवाना शुरू की। जिसमें कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच में यह बात सामने आ रही है कि महिला एएसआई रंजना को पुलिस विभाग में आए मात्र 9 साल ही हुए हैं। उन्होंने इतने सालों की नौकरी में सिलीकॉन सिटी में 60 लाख रुपए का बंगला खरीदा है। रंजना ने इस घर के लिये भी टीआई हाकम सिंह पंवार को ब्लैकमेल किया है, यह बात भी कही जा रही है। दोनों के बीच इस घर को लेकर कई दिनों से कहासुनी चल रही थी। फिलहाल अफसर अभी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।