April 23, 2024

रुनीजा। भाटपचलाना पुलिस द्वारा गांव गांव बैठक लेकर चौपाल लगाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डालने व फॉरवर्ड करने से बचे । इसी संदर्भ में उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एक निर्देशिका पत्र (एडवाइजरी) के संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मति पुष्पा प्रजापति द्वारा बालोदा लक्खा एव खरसोद कला में जानकारी के साथ समझाइश भी दी गई की आपसी सौहार्द एव शांति व्यवस्था बनाये रखे । आप उज्जैन पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कार्रवाई का हिस्सा बनने से बचे । ऐसी कोई पोस्ट या संदेश न प्रसारित करें और नहीं करने दे जिससे कि सांप्रदायिक उन्माद फैले या शांति व्यवस्था भंग हो । इस प्रकार की पोस्ट डालने , फॉरवर्ड करने पर एडमिन व संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं। इस अवसर पर उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौधरी ,सहायक उपनिरीक्षक कनीराम डिंडोर, वरसिंह चरपोटा आदि उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी श्री मती प्रजापति द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशिका* एडवाइजरी )पढ़कर सुनाई गई और उसकी प्रति लोगों को वितरित की गई । कांग्रेस ने दिया 5 पूर्व पार्षदों को मौका 15 वार्ड के लिए आए 78 नामांकन,वार्ड क्रमांक 6 से सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी।