April 24, 2024

उज्जैन। सेना में भर्ती अग्निपथ योजना का देशभर में जमकर विरोध किया जा रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है और रेलवे स्टेशन के आसपास की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। शनिवार को बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासन ने सर्चिंग की।
केंद्र सरकार ने सेना में 4 साल के लिए भर्ती योजना लागू की है जिसे अग्निपथ का नाम दिया गया है। कोरोना काल से पहले भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का योजना के सामने आते ही आक्रोश फूट पड़ा। 80 प्रतिशत तैयारी कर चुके युवाओं को योजना की नीति गलत लगी और वह योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सड़क पर उतर गये। आक्रोश की आग ऐसी फैली की पूरा देश जल उठा है। भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अराजकता पर उतर आए है। ट्रेनें रोकी जा रही है और आगजनी के साथ पथराव कर विरोध जताया जा रहा है। उज्जैन में भी आंदोलन की भड़कती आग को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को सुरक्षा बल की कंपनी के साथ पुलिस का अमला रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जहां आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर पूरे रेलवे स्टेशन परिसर की सर्चिंग की गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजामों को देखा और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए।