April 20, 2024

उज्जैन। महाकाल मंदिर में संध्या आरती के बाद गर्भ गृह में आम प्रवेश खोल दिया गया। हजारों श्रद्धालु अंदर से दर्शन पाकर खुश हो गए। मंदिर प्रबंध समिति ने गुरुवार से ही यह नई दर्शन व्यवस्था की शुरुआत की है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि अभी तक महाकाल के गर्भ गृह में सुबह के समय ही अंदर से दर्शन कराए जा रहे थे। लेकिन अब श्रद्धालुओं को शाम को होने वाली संध्या आरती के बाद अंदर से प्रवेश दिया गया तथा शयन आरती होने से पहले तक दर्शन कराए गए। श्रद्धालु इससे खुश हो गए। हजारों श्रद्धालुओं को बड़े दिनों के बाद शाम से रात तक बाबा महाकाल के गर्भ गृह में जाकर दर्शन करने का मौका मिला। पंडे, पुजारियों ने भी मंदिर प्रबंध समिति की इस नई व्यवस्था की सराहना की। प्रशासक श्री धाकड़ ने बताया कि समिति का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के अंदर जाकर दर्शन करें। इसको ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था शुरू की गई है।