March 29, 2024

उज्जैन। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर 4.33 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी राज्य सायबर सेल की गिरफ्त में आ गया। उसका एक साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। राज्य सायबर सेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रतलाम के ग्राम कुमारियाकुआ के निवासी अनवर हुसैन आबेदीन ने अक्टूबर 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ इंश्योरेंस पॉलिसी अपडेट कराने के नाम पर अज्ञात मोबाइल धारक ने 4 लाख 33 हजार 354 रुपये की ठगी कर ली गई है। मामला दर्ज करने के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 10 दिन पूर्व दिल्ली के नरेला से हेमराज पिता रमेशचंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। जिसके खाते में राशि पहुंची थी। पूछताछ में उसने बताया था कि ठगी को उसके बचपन के साथी गौतम पिता रामराज कुशवाह ने अंजाम दिया है। हेमराज को जेल भेजने के बाद गौतम की तलाश शुरु की गई। गुरुवार को सूचना मिलने के बाद उसे मक्सी के समीप से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह 2013 से 2015 के बीच इंश्योरेंस कम्पनी के टेलीकॉलर की जाब करता था। इस दौरान उसे इश्योरेंस व लोन सबंधी जानकारी पूरी तरह से हो गई थी।