March 29, 2024

उज्जैन। बाजार से कीटनाशक खरीदकर लाने के बाद युवक ने खेत पर जाकर पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की एक माह पहले ही शादी हुई थी। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांदका में रहने वाला मोहन पिता आत्माराम मालवीय 28 वर्ष ड्रायवरी करता था। पांच दिनों से उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। बहन बेबी मालवीय ने बताया कि मोहन 9 जून को बाजार से मूंग की फसल में कीटनाशक दवा छिड़कने के लिये खरीदकर लाया था, उसके बाद खेत पर चला गया था। कुछ देर बाद परिजन खेत पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा मिला। उसे उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कीटनाशक पीना बताया। पांच दिन चले उपचार के बाद भाई की मौत हो गई। एक माह पहले ही शुजालपुर की युवती से उसकी शादी हुई थी, पारिवारिक रस्मों के चलते पत्नी को घर नहीं लाये थे। कुछ दिन भाभी को घर लाना था, उससे पहले मोहन चला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जांच घट्टिया थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।