ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राठौड़ ने पद व प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

बड़नगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के बीच ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफे देने की खबर से राजनेतिक चचार्एं गर्म हो गई है। राठौड़ कांग्रेस में युवक कांग्रेस के भी विभिन्न दायित्वों पर रहे है एवम सक्रिय कार्यकर्ता के साथ ही क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते है। उनके इस्तीफे से कांग्रेस को पंचायत व निकाय चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक राठौड़ में अपना इस्तीफा सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों को भेजा है। जिसमें उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक पद के साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बात कही है। राठौड़ ने अपना इस्तीफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़नगर के अध्यक्ष गजेंद्र यादव को देना बताया है जिसकी प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल को भेजी है। इस्तीफे में राठौड़ ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देना बताया है।

You may have missed