April 18, 2024

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। शहर का कुख्यात क्रिकेट का सटोरिया प्रवीण उर्फ पप्पू राय बेटे सहित आज सुबह क्राइम ब्रांच के चक्रव्यूह में आखिरकार फंस ही गया। सटोरिया पप्पू शातिर तरीकों से क्रिकेट की सट्टेबाजी करता है। देशभर में इसका बड़ा नेटवर्क है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात सटोरिए से 3 लाख 70 हजार रुपए नगद, 16 मोबाइल एक लैपटॉप और एक फोर्ड कंपनी की महंगी कार बरामद की है।
आज गुरुवार को सुबह उज्जैन के कुख्यात क्रिकेट (आईपीएल) सटोरिए प्रवीण उर्फ पप्पू राय के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। पप्पू उर्फ प्रवीण राय भागने की फिराक में था। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच ने उसकी कार सड़क पर रोक कर उसे गिरफ्तार किया है। फिर पप्पू राय के मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित घर पर छापा मारा गया। घर से पप्पू राय के लड़के शुभम राय को गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मीणा और उनकी टीम रातभर से सर्चिंग कर रही थी। नईम बैग मार्ग स्थित घर से क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 लाख 70 हजार रुपए नगद, 16 मोबाइल, दो एलसीडी और एक फोर्ड कंपनी की एंडेवर कार बरामद की है। इस आईपीएल सट्टेबाज का उज्जैन से लेकर मुंबई तक बड़े सटोरियों के साथ नेटवर्क है। कुछ सूत्र भी पुलिस को मिले हैं। क्राइम ब्रांच उज्जैन के इस बड़े क्रिकेट बुकी के माध्यम से क्रिकेट सटोरियों का उज्जैन जिले में एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर सकती है।