March 29, 2024

उज्जैन। कोट मोहल्ला में 2 दिन पहले हुए गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद खाद्य विभाग का अमला नींद से जाग चुका है। शुक्रवार को शहर में कार्रवाई करने के बाद शनिवार को गैस एजेंसी पर छापा मारा गया। जहां स्टॉक से कम गैस सिलेंडर मिले। वहीं गड़बड़ी भी सामने आई। जिला आपूर्ति और नापतोल विभाग की टीम दोपहर में मक्सीरोड संजोग गैस एजेंसी पर पहुंची और जांच शुरु की। गोदाम में स्टॉक से कम सिलेंडर होना सामने आये। नापतौल विभाग ने सिलेंडर का वजन किया तो उसमें गैस कम भरी होना पाई गई। स्टॉक में 22 घरेलू सिलेंडर कम थे। 29 खाली सिलेंडर अधिक थे। 19 किलो के 12 भरे और 44 खाली सिलेंडर भी कम मिले। स्टॉक का मिलान करने के बाद 14.2 श्रेणी के भरे 504, खाली 158 तथा 19 किलोग्राम श्रेणी के भरे 5 व खाली 18 गैस सिलेण्डर को जब्त कर लिया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू ने बताया कि गड़बड़ी मिलने पर एजेंसी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।