उज्जैन। आटो चलाने वाला शनिवार-रविवार तड़के दोस्त के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। जिसे रास्ते में 3 युवको ने रोका और रूपये मांगने लगे। चालक ने मना किया तो युवको ने चाकू-पाइप से हमला कर दिया। खाराकुआं पुलिस ने मामले में घायल के दोस्त की शिकायत पर 2 नामजद और एक अन्य पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
बेगमबाग कालोनी में रहने वाला तनवीर पिता जाहिद बेग 21 साल दोस्त अयान खान के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने जा रहा था। तड़के 3.50 बजे व्यायामशाला की गली के सामने पटनी बाजार में उसे 3 युवको ने रोका और रूपयों की मांग करने लगे। तनवीर ने रूपये देने से मना किया तो तीनों ने उस पर चाकू और पाइप से हमला कर दिया। अयान उसे बचाने का प्रयास करता उससे पहले तनवीर के हाथ और शरीर पर चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। हमला करने वाले भाग निकले। अयान उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां सामने आया कि हमला करने वालों में नीलगंगा मल्टी का रहने वाला समीर और उसके दो साथी थे। अयान ने बताया कि तनवीर आटो चलाता है। वहीं हमला करने वालों ने तनवीर का मोबाइल भी तोड़ दिया और पर्स भी छीन लिया है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद खाराकुआं पुलिस ने अयान की शिकायत पर फैजान, सरफराज और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 119 (1), 115, 296, 324 (4), 351 (2), 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया है।