उज्जैन। ऋषिनगर ईडब्ल्यूएस में रहने वाला मनन पिता निलेश जोगलेकर मोबाइल रिपेरिंग की दुकान संचालित करता है। वह दोपहर में घर से दुकान जा रहा था, उसी दौरान पडोसी दिलीप पित बालकृष्ण सिंदल ने उसे रोका और बोला कि पहले भी सामने सिर उठाकर चल रहा था। सिर नीचे झुकाकर चलाकर नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा और झूठे एससीएसटी केस में फंसा दूंगा। दिलीप का विरोध करने पर उसने चूहे के पिंजरे से हमला किया। पिंजरे से बचने का प्रयास किया तो दिलीप का साला कुलदीप मालवीय और भतीजा अभिषेक भी आ गये, जो जयसिंहपुरा में रहते है। तीनों ने मनन के साथ लात-घूंसों से मारपीट की और भाग निकले। मनन के घायल होने पर माधवनगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।