उज्जैन। ग्राम गुंडलिया माकडोन में मूलचंद पिता सिद्धनाथ जाट और उसके पुत्र पप्पू जाट को जमीन विवाद को लेकर समीप रहने वाले रमेशचंद्र और उसके साथियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मूलचंद के घायल होने पर माकडोन पुलिस ने मामले में मारपीट करने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया है। बारिश शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को लेकर विवाद की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। खेतों को लेकर भी आये दिन विवाद होना सामने आने लगे है।