उज्जैन। उन्हेल के ग्राम जलोदिया का रहने वाला मानसिंग पिता रामाजी शनिवार शाम खरीददारी करने उज्जैन आया था। रात में बाइक से वापस गांव लौट रहा था। रास्ते में ग्राम हताई पालकी के समीप उसे तेजगति से आये ट्राले ने कुचल दिया। गंभीर रुप से घायल मानसिंग को लोगों की मदद से चरक अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्राला लेकर भाग निकला था। घायल के परिजनों को सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। मामले में पुलिस घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू करेगी।