उज्जैन। शनिवार-रविवार रात 3 बजे के लगभग मोहर्रम जुलूस के दौरान घोड़ा लेकर निकले बेगमबाग के आयोजको ने उपद्रव किया। प्रतिबंधित रास्ते से निकलने का प्रयास करते हुए बेरिकेट्स गिरा दिये। पांच पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। हालत संभालने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामले में 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
मोहर्रम का जुलूस शांति और सद्भाव के साथ निकाला जा सके इसको लेकर केडी गेट से लेकर पूरे जुलूस मार्ग पर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये थे। जुलूस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ना हो इसको लेकर कई मार्गो को बेरिकेट्स लगाकर बंद किया था। इस बीच जुलूस शांति के साथ शुरू हुआ, लेकिन रात 3 से 3.30 बजे के बीच जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के खजूरवाली मस्जिद क्षेत्र से निकास की ओर जाने वाले मार्ग पर बेगमबाग क्षेत्र के आयोजक घोडा लेकर पहुंचे। उन्होने प्रतिबंधित मार्ग से निकलने का प्रयास करते हुए बेरिकेट्स गिरा दिये और ऊपर चढ़ गये। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रव शुरू कर दिया। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी एएसआई खुमानसिंह केलवा, प्रधान आरक्षक मुकेश मुनिया, अनिल सिसौदिया, चंद्रपालसिंह और आरक्षक श्यामसिंह घायल हो गये। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस को लाठी संभालना पड़ गई और भीड़ को खदेडने के लिये फटकार लगाई गई। कुछ पल में ही घोड़ा लेकर आये लोगों ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस ने हालत नियंत्रित कर जुलूस में शामिल अन्य लोगों को आगे बढ़ाया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिये चरक अस्पताल भेजा गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।
जुलूस से पहले हुई आयोजको की बैठक
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम जुलूस को लेकर समाज के साथ घोड़े, ताजिये और बुर्राक लेकर शामिल होने वाले आयोजको की बैठक कंट्रोलरूम पर आयोजित की गई थी और जुलूस मार्ग तय किया गया था, जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई थी। बावजूद रात में कुछ लोगों द्वारा गलत रास्ते पर जाने का प्रयास किया। जिन्हे ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने बेरिकेट्स गिराकर निकलने की कोशिश की।
घोड़ा छोड़कर भाग निकले आयोजक
गलत रास्ते पर जाने के दौरान उपद्रव करने वालों को पुलिस ने नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की तो घोड़ा लेकर आये आयोजक और उनके साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया तो सभी घोड़ा छोड़कर भाग निकले। घोड़ा रास्ते में गिर गया था। जिसे उठाने के लिये आगे भी नहीं आये।
इन धाराओं में दर्ज किया प्रकरण
जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान गलत रास्ते पर जाने से रोकने पर उपद्रव करने वाले 16 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 121, 129, 191, 192 में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें आयोजक भी शामिल है। सभी की पहचान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम कर गिरफ्तारी की जायेगी।