माधव कॉलेज में  तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का समापन 

उज्जैन।  आप भाग्यशाली हैं कि आपको अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग का एक बड़ा गुणवत्तापूर्ण संस्थान प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस मिला  ।  माधव कॉलेज को कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। माधव कॉलेज में कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं । भविष्य में और भी कई योजनाएं बनाई जाएंगी । यहां से ऐसे विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त की है जिन्होंने देश भर में इस संस्था को गौरवान्वित किया है । हम आप सभी विधार्थियों का इस कॉलेज में प्रवेश करने  पर स्वागत करते हैं । शासन की ओर से बहुत सी योजनाएं आप के लिए बनाई गई हैं  । आप को प्राचार्य के रूप में डॉ कल्पना सिंह मिली हैं जो बहुत कर्मठ और ऊर्जावान हैं । उनके नेतृत्व में निश्चित तौर पर यह कॉलेज प्रगति करेगा । ये उद्गार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस माधव कॉलेज में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ एच एल अनिजवाल ने व्यक्त किए ।  प्राचार्य प्रो कल्पना वीरेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉलेज अपनी एक अलग पहचान बना रहा है । डॉ संगीता दुबे ने विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के बारे में  बताया । डॉ शोभा मिश्र ने भारतीय ज्ञान परंपरा को परिभाषित किया और कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समग्र विकास  है ।  जय सारवान ने पुस्तकालय में उपलब्ध सामग्री और अन्य सुविधाओं के बारे में बताया  । प्रो हुक्का कटारा ने  युवा उत्सव के बारे में बताया । डॉ अल्पना उपाध्याय ने स्टार्ट अप और स्वरोजगार के बारे में बताया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ  जफर मेहमूद ने किया। दीक्षारम्भ कार्यक्रम की संयोजक डॉ अल्पना उपाध्याय ने  आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम  में विद्यार्थी एवं पालकगण मौजूद रहे ।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *