ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में मोहर्रम को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब दो हजार का बल सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके साथ ही हर जोन में 2-2 ड्रोन कैमरों से मोहर्रम के जुलूस में नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है।
मोहर्रम का सरकारी ताजिया 6 जुलाई, रविवार को इमामबाड़ा से दोपहर 2 बजे निकलेगा। जुलूस इमामबाड़ा से सुभाष चौक, राजबाड़ा, यशवंत रोड, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोती तबेला, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए धोबी घाट मैदान जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मोहर्रम को लेकर करीब 2 हजार का बल तैनात रहेगा। जगह-जगह पुलिस बल मौजूद रहेगा। हर जोन में 2-2 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस जुलूस पर नजर बनाए रखेगी। पेट्रोलिंग के लिए 35 गाड़ियां अलग से विभिन्न थानों को दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ज्यादा सक्रिय रहेगी। यहां लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगी। ट्रैफिक के हिसाब से ही सेक्टर बनाए गए है, ताकि जुलूस अच्छे से निकले और ट्रैफिक भी बाधित ना हो। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखेगी। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर क्राइम ब्रांच तुरंत एक्शन लेगी। टीम अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी। आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।