ब्रह्मास्त्र लखनऊ
यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को एटीएस ने शनिवार को बलरामपुर से गिरफ्तार किया। उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा है। झांगुर बाबा पर 50 हजार रुपए का इनाम था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन बताता था। लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन उनका धर्मांतरण करवाता। उसके टारगेट पर हिंदू लड़कियां होती थीं। हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स कर रखा था।
झांगुर बाबा ने फर्जी संस्थानों के नाम पर 40 से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाए थे। जिनमें करीब 100 करोड़ की फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। उसने 40 बार पाकिस्तान समेत कई इस्लामिक देशों की यात्राएं भी की हैं। एटीएस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। एडीजीपी (लॉ एंड आॅर्डर) और यूपी एटीएस चीफ अमिताभ यश ने बताया, बलरामपुर के मधपुर गांव में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि विदेशी फंडिंग से एक साल में करोड़ों की संपत्तियां खरीदी गईं। इस गिरोह के लोगों ने 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। उन्होंने अपने नाम और फर्जी संस्थाओं के नाम से 40 से अधिक बैंक खाते खुलवाए। जिनमें लगभग 100 करोड़ का लेनदेन हुआ। ये फंड विदेश से भेजे गए थे। जिनसे शोरूम, बंगले और लग्जरी गाड़ियों जैसी संपत्तियां खरीदी गईं। इसके बाद एटीएस ने बलरामपुर के ग्राम मधपुर गांव से जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा और उसके साथी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया।