भरमार बंदूक के साथ हिरासत में आया युवक

उज्जैन। माकडोन पुलिस को कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि आसपास के जंगलों में मोंगिया समाज के कुछ लोगों द्वारा बंदूक से जानवरों को शिकार किया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बंदूक लेकर जंगल की ओर जाने वाले लोगों को पकड़ने की योजना बनाई। शुक्रवार सुबह ग्राम चाक्या जंगल की ओर जाते समय एक युवक को भरमार बंदूक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसका नाम रामबाबू पिता टकेसिंह मोंगिया निवासी नांदेड होना सामने आया। बंदूक अवैध होना पाई गई, मामले में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि बंदूक के साथ हिरासत में आये आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। रिमांड अवधि में उसके साथियों के साथ अवैध बंदूकों की जानकारी सामने आ सकती है।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *