उज्जैन। बाफना पार्क कालोनी से चोरी हुई ट्रेक्टर-ट्राली महिदपुर के रहने वाले 2 युवको ने चोरी की थी। 18 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों उज्जैन में किराये का मकान लेकर निवास करते है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की बाफना पार्क कालोनी से 14-15 जून की रात 10 लाख कीमत की ट्रेक्टर-ट्राली चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत ग्राम कालूहेड़ा में रहने वाले महेश परमार ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई और बताया कि ट्रेक्टर-ट्राली उसकी बहन के घर से चोरी हुई है। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। इस दौरान कुछ स्थानों पर ट्रेक्टर-ट्राली दिखाई दी, लेकिन आगे के फुटेज सामने नहीं आ पाये। पुलिस टीम ने मुखबीर तंत्र को अर्लट किया। 18 दिन बाद सामने आया कि ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले विक्रमनगर क्षेत्र में दिखाई दिये है। थाना प्रभारी ने एसआई सुरेन्द्र मंडलोई, यादवेन्द्र परिहार, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आरक्षक श्यामवरण गुर्जर और सैनिक चंदन नरवरिया को धरपकड़ के लिये रवाना किया। टीम ने घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 2 युवको को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ शुरू की। दोनों ने ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करना कबूल करते हुए अपने नाम बबलू पिता जुझार केवट निवासी पर्वत खेड़ा महिदपुर हाल मुकाम गायत्रीनगर और मेहरबान पिता रतनलाल बारां पत्थर महिदपुर हाल मुकाम गांधीनगर होना बताया। दोनों की निशानदेही पर ट्रेक्टर-ट्राली बरामद की गई है।
उज्जैन में करते है ड्रायवरी का काम
बताया जा रहा है कि बबलू के पास आयशर गाड़ी है। वह मेहरबान के साथ मिलकर उज्जैन में ड्रायवरी का काम करता है। ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने का मकसद ठिकाने लगाकर पैसे कमाना था। पुलिस उनका अपराधिक रिकार्ड तलाश रही है। आज खुलासा करने के बाद दोपहर में कोर्ट पेश कर जेल भेजा जायेगा।