उज्जैन। यादव नगर में मोहर्रम जुलूस के दौरान चाकूबाजी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनका शुक्रवार को जुलूस निकाला। घटनास्थल ले जाकर चाकू मारने के बाद भागने वाले रास्तों की तस्दीक की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के यादव नगर में 2 जुलाई की रात मोहर्रम जुलूस के दौरान शहनवाज पिता नसीर खान 21 वर्ष को रोक 2 बदमाशों ने शराब पीने के रूपये मांगे थे। नहीं देने पर शहनवाज को चाकू मार दिये थे। चाकूबाजी से मोहर्रम के जुलूस में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने शहनावज की शिकायत पर यादव नगर गली नम्बर 5 में रहने वाले साहिल उर्फ किटाणु पिता मुबारिक और दानिश पिता सगीर खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। शुक्रवार को दोनों पुलिस हिरासत में आ गये। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 119 (1), 188 (1), 296, 351 (3), 3(5) का प्रकरण दर्ज किया गया था। दोनों को दोपहर में घटनास्थल ले जाकर चाकूबाजी के बाद भागने वाले रास्ते की तस्दीक कराई गई। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आये है।