उज्जैन। बारिश का दौर शुरू हो चुका है इस बार वज्रपात बिजली गिरने की घटनाएं भी बड़ी है उज्जैन जिले सहित अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी मानसून शुरू ही हुआ है आने वाले दिनों में अधिक बारिश होगी ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। गहरे काले व भूरे रंग के बादल छाए तो उन्हें देखकर सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इन बादलों से गर्जना और बिजली गिरने की घटना अधिक हो रही है। मौसम विभाग ने बिजली से बचने के लिए निर्देशिका जारी की है क्योंकि अब आने वाले दिनों में बारिश का दौर चलेगा इन्हीं बादलों से बिजली गिरने की घटनाएं होगी तथा लोगों को सावधानी बरतनी होगी ताकि बिजली की चपेट में लोग ना आए।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए करें ये उपाय…
यदि आप घर के अंदर हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
तूफान आने से पहले घर के खिड़की दरवाजे बंद कर ले तथा सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल ना करें। तथा मोबाइल का उपयोग न करें।
खिड़कियों और दरवाजे से दूर रहें तथा खुले स्थान छत व बरांडा में न खड़े हों।
यदि आप घर से बाहर हैं तो इन बातों का ध्यान रखें…
अगर आप बाहर हैं और बारिश शुरू हो जाए, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।
घर या मकान में आश्रय लें लेकिन टिन या धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहें।
यदि खुले आसमान के नीचे हों तो तुरंत किसी भी मकान में आश्रय ले, जमीन पर ना तो लेटें और ना ही अपने हाथ लगाएं।
कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों। एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं। सभी फैलकर खड़े हों।
यदि आप कार, बस या ढ़के हुए गाड़ी के अंदर हैं तो वहीं रहना सुरक्षित है।
घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल ना करें। बिजली और टेलीफोन के खंभों से दूर रहें।
पानी के अंदर ना रहें, पूल और झील तथा नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं।