दैनिक अवंतिका उज्जैन।
इस्कॉन मंदिर भरतपुरी द्वारा वापसी रथ यात्रा शनिवार को निकाली जाएगी। यह कालिदास अकादमी परिसर से शुरू होगी और मंदिर पर समाप्त होगी। रथयात्रा के बीच भगवान श्री जगन्नाथ 7 दिनों तक अपनी मौसी के यहां विश्राम के लिए ठहरते हैं। इसे गुंडिचा कहते हैं। इस दौरान भक्तों के द्वारा उत्सव मनाया जाता है।
अब भगवान भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथों में विराजित होकर वापस अपने घर मुख्य मंदिर के लिए जाएंगे। इसके वापसी रथयात्रा कहते हैं। इस्कॉन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि यात्रा शाम 4 बजे कालिदास अकादमी से प्रारंभ होकर अपना स्वीट्स, देवास रोड, महाश्वेता रोड स्पोर्ट्स एरिना के सामने से बिरला चौराहा होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त जुटेंगे।