उज्जैन। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी को यूएसए अमेरिका की संस्था ग्रेस लेडीज ग्लोबल एकेडमी ने होनरेरी प्रोफेसर के सम्मान से सम्मानित किया। पंडित गोपाल त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की अध्यक्ष होनरेरी प्रोफेसर डॉ. सोना पांडे ने पंडित त्रिवेदी को उनके द्वारा अब तक समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए अनेक उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए स्पिरिचुअल गाइडेंस के अंतर्गत एचसी होनरेरी प्रोफेसर का सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान संस्था की ओर से भारत में प्रतिनिधि इंटरनेशनल पेड मैन लीजेंड लीडर एचसी प्रोफेसर डॉ. बीरेन दवे ने उज्जैन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। इस उपलब्धि पर पंडित त्रिवेदी को हरिमोहन बुधौलिया, बीके शर्मा, अमित उपाध्याय, पुजारी दिनेश गुरु, श्रीमती निर्मला त्रिवेदी, उमेश गुरु ने बधाई दी।