उज्जैन: प्रॉपर्टी डील की रकम और बेटी लेकर गायब हुआ परिवार, पिता की बढ़ी चिंता

उज्जैन: प्रॉपर्टी डील की रकम और बेटी लेकर गायब हुआ परिवार, पिता की बढ़ी चिंता

उज्जैन।
शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का पूरा परिवार बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गया। दीपक नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके परिवार के सदस्य अचानक घर से निकल गए हैं और घर में रखे करीब पौने चार लाख रुपये भी साथ ले गए हैं। यह रकम एक प्रॉपर्टी डील से जुड़ी थी और उसे किसी को पेमेंट करना था।

दीपक ने बताया कि घर में कोई नोट या पत्र भी नहीं छोड़ा गया है, जिससे वह और अधिक परेशान हैं। इस अचानक हुए घटनाक्रम से न सिर्फ आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है, बल्कि वह अपनी जवान बेटी की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित हैं।

बेटी का भविष्य अधर में

दीपक ने बताया कि उनकी बेटी ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी और उसका एडमिशन कालिदास कॉलेज में करवाया गया था। परिवार के इस तरह अचानक चले जाने से उसका शैक्षणिक भविष्य भी प्रभावित हो सकता है

संदेह परिवार पर

दीपक ने आशंका जताई है कि शायद परिवार के सदस्य ही यह रकम लेकर चले गए हैं, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रॉपर्टी डील की रकम को लेकर उन्हें जल्द भुगतान करना था, और अब वह आर्थिक और मानसिक दोनों संकट में हैं।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और परिवार के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कॉल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

Author: Dainik Awantika