खाना बनाने आई इंदौर की महिला ने खाया जहर

उज्जैन। इंदौर के ग्रीन पार्क चंदननगर थाना क्षेत्र में रहने वाली फरजाना पति अब्दुल शफीक 40 साल को गुरूवार शाम मिर्जा नईम बेग मार्ग से चरक अस्पताल लाया गया था। फरजाना ने जहरीला पदार्थ खाया था। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। उसे भर्ती कराने वाले अयुब के भाई ने बताया कि फरजाना खाराकुआ स्थित बोहरा समाज की दरगाह आई थी, जहां खाना बनाने का काम कर रही थी। उसका बेटी से विवाद हुआ था, उसके बाद वह काम छोड़कर निकल गई थी। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। फरजाना के बयान दर्ज होने पर ही मामला स्पष्ट हो पायेगा

Author: Dainik Awantika