पुराने विवाद में बदमाश ने 3 युवको को मारे चाकू

उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टेंड पर चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर रहने वाला रविन्द्र उर्फ रवि पिता कैलाश तंवर चायनीस फूड की दुकान लगाता है। उसका पुराना विवाद पंकज उर्फ लाली निवासी विद्यानगर से चला आ रहा था। बुधवार रात पंकज उसकी दुकान पर पहुंचा और चाकू से हमला कर दिया। दुकान पर अमित प्रजापत गुलाबबाई कालोनी और गगन चौहान निवासी पांचाल धर्मशाला महिदपुर नाका खडे थे। उन्होने रवि पर हमला होता देख बीच बचाव का प्रयास किया तो बदमाश पंकज ने उन्हे भी चाकू मार दिये। चाकूबाजी में 3 युवको के घायल होने पर नागदा पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika