कैमरों से लैस होगा मार्ग, ड्रोन से होगी निगरानी -महाकाल से रामघाट तक आईजी-डीआईजी ने किया निरीक्षण

उज्जैन। श्रावण माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है। इस बार बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने 6 बार नगर भ्रमण पर निकलेगें। जिसके चलते गुरूवार को सवारी मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आईजी-डीआईजी अधिनस्थ विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकले।
प्रतिवर्ष श्रावण माह के साथ भादौ माह में बाबा भक्तों को दर्शन देने के लिये नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जानते है। देशभर से श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिये सवारी मार्ग पर पहुंचते है। श्रद्धालुओं का बाबा के आसानी से दर्शन हो और मार्ग की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये, इसको लेकर आईजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा, सीएसपी राहुल देशमुख, महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने महाकाल मंदिर से रामघाट तक सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मार्ग की सीसीटीवी कैमरों से कवरेज हो इसको लेकर निर्देश जारी किये। वहीं ड्रोन से निगरानी की बात कहीं। मार्ग पर सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग, ट्राफिक डायवर्सन, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल जैसी सुविधाओं को पूरा करने के लिये संबंधित विभागों को निर्देशित किया। रामघाट पर विशेष सतर्कता रखने के उद्देश्य से जल सुरक्षा के साथ आपदा प्रबंधन, बचाव दल की उपलब्धता और रामघाट पर आकस्मिक स्थिति बनने पर श्रद्धालुओं को किस रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला जाये, इसको लेकर क्षेत्र का जायजा लेते हुए गंभीरता से समीक्षा की। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने नगर निगम, विद्युत विभाग, जलकार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड्स, फायर ब्रिगेड, एवं महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति सहित सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सवारी मार्ग पर व्यवस्था का करें पालन
सवारी मार्ग का निरीक्षण करने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन पुलिस आम जनता और श्रद्धालुओं से अपील करती है कि सवारी मार्ग पर निर्धारित सुरक्षा और नियंत्रण व्यवस्था का पालन करें। अफवाहों से बचे, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे। आयोजन को शांतिपूर्ण, भक्तिमय व अनुशासित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Author: Dainik Awantika