उज्जैन। भैरवगढ़ रोड पर स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर से गुप्त नवरात्रि के दौरान पूजन, अर्चन, हवन आदि कई प्रकार के अनुष्ठान के दौरान देवी को अर्पित कर सिद्ध किया गया 251 किलो लाल कुमकुम श्रद्धालुओं को आशीर्वाद एवं प्रसाद स्वरूप भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में आज शुक्रवार को महानवमी पर्व पर निशुल्क वितरित किया जाएगा। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में प्रतिदिन 51 बटुक ब्राह्मणों ने मां बगलामुखी के समक्ष हवन, पूजन आदि अनुष्ठान कर जनकल्याण की भावना से देवी को कई प्रकार की सामग्री अर्पित की जिसमें लाल कुमकुम मुख्य रूप से शामिल है। श्रद्धालुओं को यह निशुल्क वितरित किया जाएगा। महिलाएं भी मंदिर पहुंचकर प्रसाद व आशीर्वाद स्वरुप सौभाग्य के प्रतीक कुमकुम को प्राप्त कर सकती हैं।